जब टीचर अध्ययन करता है, तो छात्रों को भी
मिलता है इसका फायदा -डा0 घनसाला
Teacher’s study makes students benifitted –
Dr Ghansala
हिमानी बिंनजोला को मिली पत्रकारिता में पी.एच.डी. की उपाधि
ग्राफिक ऐरा हिल यूनिवर्सिटी की पत्रकारिता विभाग की शिक्षिका हिमानी बिंजोला को पत्रकारिता में पी.एच.डी. की उपाधि से अलंकृत किया गया है।
हिमानी बिंजोला ग्राफिक ऐरा विश्वविधालय के पत्रकारिता विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में सात वषों से कार्यरत हैं। इससे पहले वह प्रमुख दैनिक समाचार पत्मेंरों में भी कई वर्ष कार्य कर चुकी हैं। हिमानी ने ’सोशल मीडिया के जरिए लोगो के विचारों और उन विचारों से सरकार की नीतियों पर प्रभाव’ विषय पर शोध किया है। ग्राफिक ऐरा में आज वरिष्ठ पत्रकार व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. गिरजा शंकर शर्मा ने एक्सटर्नल एक्सपर्ट के तौर पर शिरकत की, बाद में हिमानी बिंजोला का बाइबा पूरा होने के बाद कहा कि वह बहुत बड़ी संख्या में अब तक कई शोध ग्रंथों का मूल्यांकन कर चुके हैं लेकिन उन्होंने हिमानी बिंजोला का शोध सबसे ऊंचे स्तर पाया है।
जब टीचर अध्ययन करता है, तो छात्रों को भी मिलता है इसका फायदा -डा0 घनसालाTeacher’s study makes students benifitted –Dr Ghansala
ग्राफिक एरा एजुकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डा. कमल घनशाला ने हिमानी बिंजोला को इस शानदार शोध पर बधाई देते हुए कहा कि जब शिक्षक खुद अध्ययन करता है और खुद को नई चीजों से अपडेट रखता है, तो इसका लाभ विद्यार्थियों को मिलता है।
जब टीचर अध्ययन करता है, तो छात्रों को भी मिलता है इसका फायदा -डा0 घनसालाTeacher’s study makes students benifitted –Dr Ghansala
पी.एच.डी.की आखिरी परीक्षा में सफलता के तुरंत बाद डा. हिमानी बिंजोला को पी.एच.डी. का प्रमाण पत्र सौंप दिया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव कैप्टन हिमांशु धूलिया, डीन रिसर्च डा. कमलेश सिंह, डीन स्कूल ऑफ डिजाइन डा. ज्योति छाबड़ा, डीन एलाइड साइंसेज डा. विजय कुमार, कॉमर्स के विभागाध्यक्ष डा. राहुल राज, पत्रकारिता विभागाध्यक्ष विक्रम रौतेला के साथ विदुषि नेगी, आकृति ढोंढीयाल, ताहा सिद्दीकी और राकेश ढौंडियाल भी मौजूद रहे।