Sat, 14 May 2022
तो तय है BJP का राज्यसभा उम्मीदवार ? दो पूर्व सहित चार दिग्गजों के बीच में ही होगी दौड़! BJP Rajay Sabha candidate is
final? 2 Ex and 2 other senior are in race!
निर्वाचन आयोग की तरफ से राज्यसभा चुनाव की तिथि घोषित होने के बाद भाजपा में कई दिग्गजों का भविष्य दांव पर है। सूत्रों की मानें तो पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत, सहित चार
दिग्गजाें के बीच दौड़ है।


भारतीय निर्वाचन आयोग की तरफ से उत्तराखंड से राज्यसभा चुनाव की तिथि घोषित होने के बाद भाजपा में कई दिग्गजों का भविष्य दांव पर है। खबर ये भी है कि उत्तराखंड में भाजपा उत्तराखंड से बाहर के पैनल से बाहर का प्रत्याशी भी घोषित कर सकती है। निर्वाचन आयोग ने उत्तराखंड समेत कई राज्यों में राज्यसभा चुनाव के लिए 10 जून की तारीख तय की है।
तो तय है BJP का राज्यसभा उम्मीदवार ? दो पूर्व सहित चार दिग्गजों के बीच में ही होगी दौड़! BJP Rajay Sabha candidate is
final? 2 Ex and 2 other senior are in race!
इन दावेदारों में से सबसे प्रबल दावेदार अभी पूर्व सीएम विजय बहुगुणा, त्रिवेंद्र सिंह रावत,भाजपा के राष्ट्रीय महिला मोर्चा की महामंत्री दीप्ति रावत एवं सीएम
पुष्कर सिंह धामी के लिए विस सीट छोड़ने वाले चंपावत के पूर्व विधायक कैलाश गहतोड़ी के नाम की चर्चा है।इसीलिए अब राज्यसभा के लिए उनका नाम भी गूंज रहा है। साल 2016 में कांग्रेस छोड़ने के बाद पूर्व सीएम विजय बहुगुणा को अभी तक भाजपा में कोई अहम ओहदा नहीं मिल पाया है।
हालांकि पार्टी उनके बेटे और सितारगंज के विधायक सौरभ बहुगुणा को कैबिनेट मंत्री बनाकर इनाम दे चुकी है। ऐसे में परिवारवाद के आरोप से बचने के लिए भाजपा बहुगुणा से किनारा भी कर सकती है। वहीं मार्च, 2021 से पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत भी खाली हैं। पहले माना जा रहा था कि पार्टी, संगठन या किसी प्रदेश का प्रभारी बनाकर उन्हें सम्मान देगी लेकिन उनको भी अभी तक एडजस्ट नहीं किया गया है।ऐसे में सबसे बड़ी दावेदारी उनकी ही उभरकर सामने आ रही है, लेकिन जब से नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री बने हैं तभी से भाजपा चौकाने वाले फैसलों के लिए जानी जाती रही है
तो तय है BJP का राज्यसभा उम्मीदवार ? दो पूर्व सहित चार दिग्गजों के बीच में ही होगी दौड़! BJP Rajay Sabha candidate is
final? 2 Ex and 2 other senior are in race!
पार्टी सूत्रों ने बताया कि भाजपा हाईकमान इस बार पैनल से बाहर का प्रत्याशी भी घोषित कर सकता है। पार्टी में अंदरखाने केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल का नाम भी चर्चाओं में है। गौरतलब है कि पियूष गोयल का उत्तराखंड से पुराना रिश्ता भी रहा है। गोयल का राज्यसभा का कार्यकाल भी अगले माह खत्म होने जा रहा है।
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मदन कौशिक प्रदेश अध्यक्ष की माने तो भाजपा में राज्यसभा सदस्य के लिए पैनल पर शनिवार को चर्चा होनी है। प्रदेश नेतृत्व की तरफ से हाईकमान को छह नाम भेजे जाएंगे। प्रत्याशी चयन पर अंतिम मुहर हाईकमान ही लगाएगा।