Chardham Yatra 2022: चार धाम यात्रा को लेकर सीेेएम धामी ने लिया बड़ा फैसला,अब इनको होगी दर्शन करने में मुश्किल, Big decision by Cm Dhami, VIP culture is in trouble


Chardham Yatra 2022 प्रशासन ने बैरिकेडिंग लगाकर केदारनाथ मंदिर का VIP प्रवेश द्वार बंद किया है। अब हेली सेवा Helicopter से आने वाले श्रद्धालु भी सामान्य लाइन में खड़े होकर दर्शन करेंगे। लाइन में खड़े श्रद्धालुओं को हर हाल में दो घंटे के भीतर दर्शन कराने होंगे।
गौरतलब है कि इससे पहले केंद्र और राज्य के मंत्रियों-बड़े नौकरशाहों-बड़े उद्यमियों-कारोबारियों और दूसरे खास दर्शनार्थियों के लिए धामों में दर्शन की विशेष व्यवस्था की जाती रही है। उनको न ही लाइन में लगना पड़ता है और न ही पूजा- अर्चना के लिए देर तक इंतजार करना पड़ता है। कई बड़े श्रद्धालुओं के साथ तो सरकार के आला अफसर भी ड्यूटी पर रहते हैं। इसके चलते वे अपना सरकारी और लोगों से जुड़े जनहित के कार्यों को नहीं कर पाते हैं।
Chardham Yatra 2022: चार धाम यात्रा को लेकर सीेेएम धामी ने लिया बड़ा फैसला,अब इनको होगी दर्शन करने में मुश्किल, Big decision by Cm Dhami, VIP culture is in trouble
पुष्कर धामी ने अफसरों से कहा है कि वे VVIPs और VIPs के पीछे न लगें और उनकी व्यवस्था में रहने से आम श्रद्धालुओं की दिक्कतों पर से ध्यान न हटाएँ। देश और दुनिया के अनेक हिस्सों से आ रहे लाखों श्रद्धालु अपने साथ उत्तराखंड और चार धाम यात्रा से जुड़ी अच्छी याद ले के लौटें, इस पर विशेष ध्यान दिया जाए। अब सरकार ने साफ कर दिया है कि इस बारे में किसी भी किस्म की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
केदारनाथ मंदिर में VIP द्वार से श्रद्धालुओं के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। अब हेली सेवा से पहुंचने वाले श्रद्धालु भी लाइन में लगकर ही बाबा के दर्शन करेंगे। इसके लिए VIP द्वार पर बैरिकेडिंग लगाई गई है।
यात्रियों को नियंत्रित करने के लिए लगाई बैरिकेडिंग
अब तक बड़ी संख्या में श्रद्धालु VIP द्वार से मंदिर में प्रवेश कर रहे थे, इससे दर्शनों के दौरान धक्का-मुक्की तक की नौबत आ जा रही थी। वहीं, लाइन में खड़े श्रद्धालुओं को हर हाल में दो घंटे के भीतर दर्शन कराने होंगे। मंदिर परिसर में यात्रियों को नियंत्रित करने के लिए भी बैरिकेडिंग लगाई गई है।
बाबा केदार के दर्शनों को उमड़ रहा है श्रद्धालुओं का सैलाब
बाबा केदार के दर्शनों को इस बार श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ रहा है। इससे व्यवस्थाएं बनाने में प्रशासन के पसीने छूट रहे हैं। अब तक सवा लाख से ज्यादा श्रद्धालु बाबा के दर्शन कर चुके हैं। इससे दर्शनों के दौरान धक्का-मुक्की से भारी अव्यवस्था फैल रही है।
Chardham Yatra 2022: चार धाम यात्रा को लेकर सीेेएम धामी ने लिया बड़ा फैसला,अब इनको होगी दर्शन करने में मुश्किल, Big decision by Cm Dhami, VIP culture is in trouble
दरअसल, हेली सेवा से हर रोज आने वाले लगभग दो हजार श्रद्धालु भी VIP द्वार से दर्शनों को पहुंच रहे थे। इससे अव्यवस्था और बढ़ गई है। इसी को देखते हुए प्रशासन ने VIP दर्शनों पर रोक लगाने का फैसला लिया है।
श्रद्धालुओं को दो घंटे में दर्शन कराने के निर्देश
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कहा कि धाम में आने वाले प्रत्येक श्रद्धालु को अब सामान्य लाइन में खड़े होकर दर्शनों के लिए अपनी बारी का इंतजार करना होगा। लाइन में खड़े श्रद्धालुओं को दो घंटे में दर्शन कराने के निर्देश दिए गए हैं।
प्रति मिनट 30 श्रद्धालुओं को कराए जा रहे दर्शन
इसके लिए पुलिस फोर्स तैनात की गई है, जो लाइन में खड़े श्रद्धालुओं को दर्शन कराने में सहयोग कर रही है। जिलाधिकारी ने बताया कि प्रति मिनट 30 श्रद्धालुओं को दर्शन कराए जा रहे हैं, ताकि समय पर सभी श्रद्धालु दर्शन कर सकें।
तैनात है आइटीबीपी और पीआरडी के जवान
सरकार की तरफ से बताया गया है कि मंदिर परिसर में व्यवस्थाएं बनाने और श्रद्धालुओं की मदद के लिए भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP), पुलिस व प्रांतीय रक्षक दल (PRD) के जवान, सेक्टर मजिस्ट्रेट और स्वास्थ्य कर्मी तैनात हैं। इसके अलावा ठंड से बचाव के लिए एक हजार से अधिक कंबल केदारनाथ भेजे गए हैं। यह उन श्रद्धालुओं को दिए जा रहे हैं, जो बिना गर्म कपड़ों के दर्शनों को पहुंच रहे हैं।